ताजा खबरसीकर

अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर लक्ष्मणगढ़ कस्बा रहा बंद

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 1अगस्त 2024 के अजा जजा वर्ग के आरक्षण में उप-विभाजन के निर्णय के विरोध में लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद रहा। बंद को सफल बनाने के लिए आरक्षित वर्ग के कार्यकर्ता संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुनलाल वर्मा, सह संयोजक एडवोकेट प्यारेलाल मीणा, एडवोकेट सज्जन हापास, बाबूलाल तंवर, सुरेंद्र आलडिय ,गणेश चौहान, ताराचंद मेघवाल, नरेश किरोड़ीवाल, विकास ढबाना , रघुवीर जोशवाल झुनझुनवाला भवन से डीजे की धुन पर भीम गीतों के भीम सैनिक हाथों में नीले झंडे व पोस्टर थामे जुलूस के रूप में नाचते गाते हुए शांति पूर्ण ढंग से पुराने बस स्टैंड, घंटाघर बाजार, गणेशजी मंदिर, चोपड़ बाजार , कबूतरिया कुआं , मुरलीमनोहर मंदिर, पक्की प्याऊ, पंचायत समिति, पिंजरापोल होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर उच्चतम न्यायालय के दिनांक 1 अगस्त 2024 के अजा जजा वर्ग के उप-विभाजन एवं क्रिमि लेयर लागू करने के फैसले के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा अध्यादेश लाने सहित राष्ट्रपति के नाम आरक्षित वर्ग के लिए 9 सूत्री मांग पत्र उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद स्थानीय डॉ अम्बेडकर भवन में सभा हुई जिसको अर्जुनलाल वर्मा, एडवोकेट प्यारेलाल मीणा, एडवोकेट सज्जन हापास, बाबुलाल तंवर, सरपंच नरेश मंडीवाल ने मांग पत्र को स्पष्ट करते हुए रैली में भाग लेने वाले भीम सैनिक, व्यापार मंडल, मजदूर संघ, थड़ी-ठेला संघ, सामाजिक अधिकार मंच एवं शिक्षक संघ सहित समर्थन देने वाले जनप्रतिनिधियों व संगठनों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में वक्त आने पर सहयोग की अपेक्षा की।

जुलूस मे महावीर सिंह आलड़िया, एडवोकेट मुकेश सेवदा, एडवोकेट ईश्वर मीणा, कैलाश बाबर सरपंच, पार्षद प्यारेलाल मेघवाल,, बीरबल सिंह फदनपुरा, भागीरथ फदनपुरा, कैलाश रोहलन सीनवाली, हरलालसिंह महरिया, मुकेश सीनवाली, योगेश चौहान कमलेश देया, कुलदीप महिच, रामेश्वरलाल मंडीवाल, पन्नाराम घोटड़, दौलतराम आलड़िया, गुरु किलानिया, प्रेम महिच,दिव्यांशु मीण, नेमीचंद तंवर, प्रश्न डूडवा,अंसूल तंवर, अमित रोहलण, विश्वास निरंकारी,जितेंद्र चौहान,रवि मीणा,पवन डूडवा, रामावतार माहिच,रवी गर्वा,प्रभू गर्वा शिवकुमार , राहुल वर्मा, राजकुमार खोरु, नथमल आलड़िया, रामचन्द्र कसवाली, पवन डुडवा धर्मा भूमा , हरिप्रसाद बरबड़, नरेन्द्र सरपंच, रामनिवास बरवड़,डॉ परमेश्वर राजपुरा, एडवोकेट बीरबल भाटी जसरासर, मुकेश मीणा,मनोज मीणा, सुलतान पीपली,ताराचंद सर्वा, मोहनलाल महरिया, रघुवीर महरिया, भागीरथ सूठोट, कमल किलानिया, महेश बारोटीया, अनिल तंवर, रवि चौहान, अनिल मोची, दिनेश खींची, रामप्रसाद खींची,सुभाष मीणा, रामककरण मीणा, शिवपाल महरिया, चन्द्रकांत मीणा, महेन्द्र मीणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button