Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू के नारा कांड को लेकर एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी से की मुलाकात

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में कल भारत बंद के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की बात कही गई थी। इसके बाद वायरल वीडियो के हवाले से यह मामला समाचारों की सुर्खियों में भी खूब छाया रहा। वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी जानकारी देते हुए बताया कि कल भारत बंद के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था इस संदर्भ में हमने एसपी से बात की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हमने वीडियो के वॉइस सैंपल को जांच के लिए भेजा है इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसको सजा होगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत बंद के दौरान जिस प्रकार से इस्लामपुर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। एसपी साहब को इस संदर्भ में जानकारी दी गई है। इस प्रकार से भारत देश के अंदर रहते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना देशद्रोह है और जो इस मामले में दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही शर्मा ने कहा कि एसपी साहब ने आश्वासन दिया है कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने कहा कि यदि यह बात सही है तो पुलिस को कार्रवाई करनी ही पड़ेगी इसको लेकर लोगों में आक्रोश है दोषी लोगों को जेल जाना ही चाहिए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button