चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी निर्णय से अब साथिन कार्यकर्ता ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठेंगी। सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत साथिन कार्यकर्ता को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षक एवं सहयोगी के रूप में विकसित करने के नवाचार के रूप में ‘साथिन परियोजना‘ का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा यूनीसेफ-राजस्थान के सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में साथिन परियोजना के सुचारू संचालन हेतु साथिन कार्यकर्ताओं के ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।