26 से 31 अगस्त तक होगी विभिन्न खेल गतिविधियां
सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के निर्देशों की पालना में 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आम जनता की खेलों में भागीदारी बढ़ाने एवं देश में खेल व फिट्नस क्ल्चर स्थापित करने के लिए जिले में 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिता का आगाज 26 अगस्त को खो—खो प्रतियोगिता दोपहर एक बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालाकाली रींगस में होगा l इसी प्रकार मशाल रैली 27 अगस्त 2024 को प्रात: 9 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बजरंग कांटा सीकर तक, फुटबॉल सायं 4 बजे यालसर लक्ष्मणगढ़ में, वॉलीबाल 28 अगस्त को सायं 4 बजे पिपराली में, हॉकी 29 अगस्त को प्रात:8 बजे शहीद दीपचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावडी में, बास्केटबाल 30 अगस्त को सायं 4 बजे विद्याभारती स्कूल सीकर में तथा 31 अगस्त 2024 को प्रात: 10 बजे वीवीएम स्कूल पिपराली रोड सीकर में लेमन रेस, रोप जम्पिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।