रतनगढ़ शहर भाजपा का शिष्टमंडल मिला चिकित्सा मंत्री से
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] शहर मण्डल के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से मिलकर रतनगढ़ जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, सिटी स्कैन, एमआरआई व अन्य अत्याधुनिक मशीनों की उपलब्धता करवाने, अस्पताल के नए भवन, व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं के बारे में विस्तृत चर्चा की।रतनगढ़ भाजपा शहर मण्डल के संयोजक महेश सैनी ने बताया की करीब दो साल पहले पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के अथक प्रयासों से उप जिला अस्पताल जिला अस्पताल में क्रमोन्नत हुआ था लेकिन विगत कांग्रेस सरकार के शिथिल रवैये के चलते जिला अस्पताल अपने पूर्ण स्वरूप में विकसित नही हो सका। रतनगढ़ जिला अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति एवं आवश्यक संशाधनों की पूर्ति को लेकर चिकित्सा मंत्री से उनके जयपुर स्थित आवास पर मिलकर व्यस्था सुधार की मांग की। चिकित्सा मंत्री ने रतनगढ़ शहर भाजपा शिष्टमंडल के जिला अस्पताल सम्बंधित विषय को गंभीरता से सुनते हुए शिघ्र ही चिकित्सकों की नियुक्ति एवम आवश्यक संशाधनों की पूर्ति का सकारात्मक आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय हैं कि इस से पूर्व भी रतनगढ़ भाजपा शहर मण्डल का शिष्टमंडल पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में चूरू जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत एवम चूरू जिला प्रभारी सचिव आईएएस भास्कर ए सावंत से भी मिलकर जिला अस्पताल के पूर्ण विकसित स्वरूप की मांग कर चुके हैं।सैनी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री से सुखद वार्ता करने के पश्चात पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा । इस अवसर पर शिष्टमंडल में भाजपा नेता भिमराज भोभरिया, विकाश सारस्वत व शिवम सैनी आदि उपस्थित थे।