नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों,स्टार मार्क प्रकरणों, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल,विद्युत की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मेहरा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मौसमी बीमारियों के संबंध में जिले की स्थिति की जानकारी लेते हुए बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार आमजन तक प्रसारित करने की बात कही। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु एंटी लारवा गतिविधियां करवाई जाए। नगर परिषद एवं चिकित्सा विभाग सभी नगर पालिकाओं में फॉगिंग, टेमीफॉस और एमएलओ का छिड़काव करवाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मलेरिया के अधिक खतरे वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बचाव हेतु सघन रूप से कार्य करें।
बैठक में कलक्टर ने आयुष विभाग को प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे चिकित्सालय में रोगियों की उपस्थिति बढ़े साथ ही मरीजों का विश्वास आयुष औषधियों के प्रति जागृत हो जिससे लोंगो का रूझान आयुष चिकित्सा सेवाओं की ओर बढ सकें। उन्होंने बिजली, सडक व पानी से जुडे विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आमजन की शिकायतों का निस्तारण करने, अधीनस्थों को भी सतर्क, सजग व संवेदनशील रहने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया।