सीकर, जिला कलेक्टर (रसद) कमर चौधरी ने आदेश जारी कर जिले में एक से 5 तक तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए मीड—डे मील पोषाहार (गेंहूं,चावल) के लिए कुल 1882.5 क्विंटल खाद्यान का आवंटन किया है। आदेशानुसार कक्षा 1 से 5 के लिए कुल 1865.0 क्विंटल पोषाहार (गेंहूं,चावल) के लिए खाद्यान का आंवटन पंचायतसमितिवार किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति फतेहपुर 0.00, लक्ष्मणगढ़ 80.00, पिपराली 0.00, धोद 330.0, पलसाना 100.0, धोद 575.0,दांतारामगढ़ 280.0, खण्डेला 500.0 क्विंटल खाद्यान्न का आंवटन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 17.50 क्विंटल पोषाहार (गेंहूं,चावल) के लिए खाद्यान का आंवटन पंचायत समितिवार किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति फतेहपुर 0.00, लक्ष्मणगढ़ 7.76, नेछवा 3.64, पलसाना 0.00, धोद 0.00, दांतारामगढ़ 0.00, खण्डेला 0.00,पिपराली 6.10, क्विंटल खाद्यान्न का आंवटन किया गया हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि थोक विक्रेताओं द्वारा भारतीय खाद्य निगम डिपो से अच्छी गुणवत्ता का खाद्यान्न उठाकर संबंधित क्षेत्र के बीईओ द्वारा जारी आंवटन आदेश के अनुसार विद्यालयों में पोषाहार की आपूर्ति तोल कर की जावेगी।