सीकर, बाल अधिकारिता विभाग सीकर की सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा के निर्देशन में गुरुवार को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम व मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर खाटुश्यामजी मे 05 बच्चों को भिक्षावृतिं से मुक्त करवाया गया। जिसमे चार बच्चियां व एक बच्चा खाटुश्यामजी मन्दिर के पास भिक्षावृति करते पाये गयें थे। सहायक निदेशक शर्मा ने बताया की बच्चों की उम्र 8 से 15 वर्ष है, सभी बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति सदस्य अंकुर बहड़ के समक्ष पेश कर बच्चों को सखी सेन्टर व कस्तुरबा सेवा संस्थान में प्रवेश दिया गया। इस दौरान मानव तस्करी विरोधी इकाई से प्रभारी एस.आई. कृतिका सोनी, रेखा, सुलोचना, प्रेम, खाटुश्याम थाने से देवीलाल व चाईल्ड हेल्पलाइन काउंसलर राकेश. चिराणिया, सुपरवाईजर विनित वर्मा आदि मौजूद थे।