रैवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की
सीकर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को सीकर के रैवासा धाम पहुंची, जहां उन्होंने रैवासा धाम के अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राघवाचार्यजी के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रैवासा धाम के वर्तमान पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य ने दिया कुमारी को शॉल ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि रैवासा पीठ का प्राचीन इतिहास है तथा यह पीठ प्राचीन एवं सिद्ध पीठ है। अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज से हमारे परिवार का पुराना जुड़ाव था।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि रैवासा धाम शक्तिपीठ के महाराज राघवाचार्य जी का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा था। उन्होंने कहा कि महाराज जी ने इस क्षेत्र में सनातन संस्कृति को आगे बढाने का कार्य किया। उन्होंने कहा रैवास पीठ के विकास कार्यो के प्रस्ताव प्राप्त होंगे तो उन्हें राज्य स्तर से हर संभव कराने का प्रयास किया जायेगा। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रैवासा धाम में जानकीनाथ बड़ा के दर्शन किए।
इस दौरान धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, राजकुमार शर्मा, श्रवण चौधरी, प्रभु सिंह गोगावास, गजानंद कुमावत, पवन जोशी, मधु कुमावत, इन्दिरा गठाला, पवन मोदी, जितेन्द्र कारंगा,बाबू सिंह बाजौर, तहसीलदार दांतारामगढ़ महिपाल राजावत सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।