नीमकाथाना, अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आज के परिपेक्ष्य में जल की महता पर प्रकाश डाला एवं अटल भू जल योजना को सफल बनाने हेतु इसे सामान्य जन मानस में चेतना जगाने पर जोर दिया। सतीश कुमार यादव उपनिदेशक जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अटल भू जल योजना के बारे में अवगत कराया। कृष्ण कुमार डोगरा उपनिदेशक जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर के द्वारा कम पानी की फसलो को उगाने पर जोर दिया। ऐसी फसलें जो कम पानी लेती है एवं अधिक मुनाफा देती है, उनको बढावा देने पर जोर दिया।
अतुल धवन प्रभारी भू जल वैज्ञानिक, झुंझुनू ने नीम का थाना में जिला स्तरीय प्रशिक्षण में अटल भू जल योजना, अब तक क्या प्रगति हुई हैं एवं भविष्य में अटल भू जल योजना के कार्यो के बारे में अवगत करवाया। शंकर राम बेडा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, नीमकाथाना में कृषि से सम्बधित योजना को विस्तार पूर्वक समझाया व अटल भू जल योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में अवगत करवाया। डालमिया सेवा संस्थान चिडावा से पधारे विशेषज्ञ ने जल संरक्षण व जल कि पूर्नभरण संरचनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। अजित सिंह़ उद्यानिकी विभाग, नीम का थाना ने उद्यानिकी विभाग से चलाई जाने वाली योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कि एंव अटल भू जल योजना के अन्तर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में अवगत करवाया।अटल भू जल योजना के अन्तर्गत कृषि विशेषज्ञ व आईईसी विशेषज्ञ ने योजना क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो एंव योजना में सभी सहभागी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्रशिक्षण के दौरान लाईन विभाग अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रति उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में लाइन विभाग द्वारा प्रशिक्षण लेकर जन सहभागीदारी से कार्य करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी, सह भागी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मोजुद रहें।