नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में नगर परिषद् की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने निकाय स्तर पर संचालित योजनाएँ यथा डेएनयूएलएम, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, आईआरजीवाई, पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि पर प्रत्येक नगरीय निकाय से प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आईआरजीवाई में जॉब कार्ड के आधार पर रोजगार दिये जाने की सुनिश्चितता एवं पौंख को लम्बित श्रमिक भुगतान का निष्पादन अतिशीघ्र किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। खेतडी व उदयपुरवाटी को लक्ष्य सन्तोषजनक नहीं होने पर आगामी बैठक तक लक्ष्यों की अक्षरतः प्रगति लाने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक निकाय को सफाई कार्य का विशेष ध्यान देने व ठोस कचरा प्रबन्धन पर आवश्यक प्रगति लाये जाने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रत्येक निकायों को लक्ष्य अनुरूप प्रगति एवं केन्द्र स्तर से रैंकिग सर्वेक्षण हेतु आवश्यक कियान्विति किये जाने सामाजिक पेंशन सत्यापन के तहत निकाय स्तर पर बकाया सत्यापन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। जिस पर आगामी बैठक से पूर्व बकाया का सत्यापन करवाये जाने शहरी क्षेत्र में करवाये जाने वाले विकास कार्यों में तकनीकी रूपेण गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश प्रदान किये गये। पालिका स्तर पर लगाये जाने वाले पौधों का समय समय पर पानी व खाद आदि दिये जाने की योजना तैयार कर आवश्यक कियान्विति की जाना सुनिश्चित किया जायें। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नगर पालिका खेतडी को बकाया परिवादों का गुणवत्ता निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जावे। समस्त निकायों को निर्देशित किया गया कि बजट घोषणा सम्बन्धी बकाया कार्याे को व्यक्गित रूचि लेते हुए समय पर सम्पादित करपूर्ण करावें। निकायों की वित्तीय स्थिति पर समीक्षा के दौरान पाया गया कि निकाय पर स्वयं की अर्जित आय अर्थात् नगरीय विकास कर व विभिन्न नियम/उपनियमों के तहत बकाया करों की वसूली सम्बन्धी प्रगति सन्तोषजनक नहीं है। प्रत्येक निकाय वित्तीय स्थिति को ठीक करने हेतु करों की वसूली के प्रयास किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में नगर परिषद् आयुक्त सुरेश कुमार मीणा, इओ वर्षा चौधरी, ऋषिदेव ओला, छगनलाल यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।