विद्यार्थी जीवन में सह शैक्षणिक गतिविधियों का बहुत बड़ा महत्व-रघुवीर शर्मा
बड़ाऊ, कस्बे में स्थित इंडियन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित केकेएमएस कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही 2023 – 24 के परीक्षा परिणाम में अव्वल स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ मुकेश दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्थान सचिव रघुवीर शर्मा ने की। मुख्य अतिथि चैयरमेन सुनील बोहरा थे। समारोह में श्रवण कुमार, सिताराम जांगीड़ इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्या सुमन शेखावत, प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम की प्रभारी पूजा सैनी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वोहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करना चाहिए तथा साथ ही साथ अनुशासित जीवन का परिचय देना चाहिए। कॉलेज की प्रमुख निदेशक डॉ मुकेश दाधीच ने कहा विद्यार्थी कठिन मेहनत करते हुए अपने जीवन में सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों का होना अति आवश्यक है।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में 31 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले प्राध्यापको को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर कॉलेज व्याख्याता मंजू शर्मा सुरेंद्र मीणा सोनू जांगिड़ मंजू कुमारी प्रवेश शर्मा यशपाल नेहरा हिमांशु शर्मा मनीषा जांगिड़ आशीष शर्मा सुरेंद्र सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान के व्याख्याता दर्शन वर्मा ने किया।