झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिला परिषद की साधारण सभा बैठक में उठे विभिन्न मुद्दे

पेयजल सप्लाई, कृषि फसल खराबे का मुआवजा, बिजली कनेक्शन व भूमि अधिग्रहण के मुआवजे समेत अनेक मुद्दे

जिला कलक्टर रामावतार मीणा के अधिकारियों को निर्देश: ग्राम पंचायतों पर नहीं डालें आर्थिक भार

झुंझुनूं, जिला परिषद सभागार में सोमवार को साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। करीब 4 घंटे चली इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पेयजल सप्लाई, कुओं पर बिजली कनेक्शन, फसल खराबे का मुआवजा व हाईटेंशन बिजली लाईन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का खेतड़ी क्षेत्र में मुआवजा नहीं मिलने समेत जनहित के मुद्दे उठाए। बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के निजी आय के स्रोत नहीं है अथवा न्यून है, इसलिए बिजली, पानी एवं अन्य विकास योजनाओं से संबंधित आर्थिक भार ग्राम पंचायतों पर नहीं डाला जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन की अपडेट्स के बारे में भी जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के निर्देश पीएचईडी एसई शरद माथुर को दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि अधिकारीगण बैठक में उठाए गए मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई कर सदन को अवगत करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को ढीला रवैया नहीं अपनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में हाई टेंशन लाइन के नीचे आने वाले खेतों के किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठने पर जिला कलेक्टर ने इस बारे में अलग से बैठक कर करने के निर्देश एवीवीएनएल एसई महेश टीबड़ा को दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले का समाधान प्राथमिकता से करवाया जाए। बैठक में सूख चुके बोरिंग की लिस्ट बनाने की निर्देश भी दिए गए। बैठक में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, बनवारी लाल सैनी, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, सूरजगढ़ प्रधान बलवान पूनिया, चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, जिला परिषद सदस्यगण गोकुलचंद सोनी, पंकज धनखड़, अजय भालोठिया, रणवीर सिंह नाडा समेत जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दे उठाए और समाधान की मांग की।

बैठक में जिला परिषद सीईओ राम रतन सौंकरिया, सीडीईओ अनसूईया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता महेंद्र झाझडिया, सहकारिता विभाग की डिप्टी रजिस्ट्रार विभा खेतान, कृषि विभाग के उपनिदेशक शीशराम जाखड़, जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता वेद गोदारा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी निखिल कुमार, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button