झुंझुनूं, राष्ट्रीय गुणवतापूर्ण आश्वासन कार्यक्रम में पहली बार जिले के दो आयुष्मान आरोग्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र सर्टिफाइड हुए जिन्हें प्रति केन्द्र 1 लाख 26 हजार रुपए प्रति साल मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची में जिले के दो उप स्वास्थ्य केंद्र नंगली सलेदीसिंह और पचेरी खुर्द का नाम शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ डांगी ने नंगली स्लेदीसिंह सी एच ओ राजबाला और पचेरी खुर्द सी एच ओ पन्ना को उनके द्वारा किए कार्य से संस्था के नेशनल सर्टिफाइड होने पर बधाई दी। डॉ डांगी ने जिला क्वॉलिटी सेल को भी बधाई दी।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि माह मई 2024 में झुंझुनूं जिले में 7 स्वास्थ्य केंद्र (AAM-SHC) अमरपुरा , पुरोहितों की ढाणी, भैङा की ढाणी, क्यामसर, लोहारङा , कुलोठ खुर्द, तथा भुदा का बास राज्य स्तर पर क्वालिटी सर्टिर्फाइड हो चुके हैं जिनको नेशनल लेवल पर सर्टिफाइड करवाने की तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही 6 राज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजङा, बङवासी, बख्तावरपुरा, बुड़ाना, माण्डासी तथा टीटनवाङ का पूर्व में राज्य स्तर पर क्वालिटी सर्टिर्फाइड हो चुके हैं इनको नेशनल लेवल पर सर्टिफाइड करवाने की तैयारियां चल रही हैं। इस कार्य में हैल्थ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ नावीद अख्तर जिला क्वालिटी सैल सदस्य नर्सिंग ऑफिसर सुभाष दानोदिया, राकेश बुडानिया, रचना कुमारी, टीए चंद्र मोहन अग्रवाल तथा सीएचओ आशा कंवर का उक्त असेसमेंट में सहयोग किया गया।