रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री श्याम मित्र परिषद् की 22 वीं पैदल निशान यात्रा का पड़ाव आज बुधवार को सिगदोड़ा के रामदेव मंदिर में हुआ। श्याम भक्तो का मुकेश रिणवा, सेवा निवृत्त अध्यापक रामदेव जांगीड़, रामकिशन नोहाल, हिरालाल नोहाल ने स्वागत किया। पैदल यात्रा पड़ाव के प्रभारी दिनेश लाहोटी व रामपाल पारीक ने बताया कि 9 सितंबर को मंगल भवन में स्थित श्याम मंदिर में रूद्राभिषेक व श्याम किर्तन के पश्चात पूजा अर्चना के साथ 40 सदस्यो का जत्था हुआ। परिषद् के मधुसूदन माठोलिया ने बताया यात्रा सालासर बालाजी मंदिर, रैवासा धाम, जीवण माता मंदिर होते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर निशान चढ़ाने व पूजा अर्चना सभी श्रद्धालुजन करेंगे। पैदल यात्रा में बाबा श्याम का दरबार भी सजाया गया है जिसकी पूजा अर्चना पंडित सुरेश सैवदा व सभी श्रद्धालुओ द्वारा सुबह – सायं पूजा अर्चना की जा रही है। यात्रा में रामचन्द्र नोहाल, राकेश रूंथला, कुंजबिहारी सींवाल, महेश सैवदा, रूकमानंद माली, ब्रह्मानंद, प्रेम माली, अजय कुमार व मांगीलाल पारीक आदि श्याम भक्त थे।