सैनी समाज की राजनैतिक चिंतन सभा आज, तैयारियां पूरी
झुंझुनूं, विधानसभा उप चुनावों को लेकर सैनी समाज को टिकट देने की मांग को लेकर रविवार को सैनी समाज हुंकार भरेगा। इसके लिए सैनी समाज राजनैतिक चिंतन सभा का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे एनएमटी कॉलेज के सामने कैलाश केसरी हॉस्पिटल के पास होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के गांवों, ढाणियों और कस्बों से सैनी समाज के लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित है। सभा के संयोजक डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि सैनी समाज की यह राजनीतिक चिंतन सभा झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव की दृष्टि से बड़ी महत्वपूर्ण है। समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधि इस सभा में शामिल होंगे एवं सभा के माध्यम से दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा से समाज की मांग रहेगी कि वह इस बार उपचुनाव में सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट दें। उदयपुरवाटी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार सैनी समाज ने एकजुट होकर समाज के राजनीतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। इस प्रकार एक बार फिर सैनी समाज विधानसभा उप चुनाव में एकजुट होकर राजनीतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इधर, शनिवार को सभा स्थल पर आयोजन से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें डॉ. सैनी के अलावा शीशराम राजोरिया, जगदीशप्रसाद सैनी, रामावतार खडोलिया, रणधीर सैनी, मनोहर धूपिया, व्याख्याता दलीप सैनी ,राजेश सैनी, राजकुमार सैनी, पवन सिंगोदिया, सूर्यनारायण सैनी, श्रवण सैनी, पवन कटारिया, लक्की सैनी, अशोक हलकारा, इंद्र सैनी व मनोज सैनी आदि प्रमुख रहे। आयोजन समिति के संतोष सैनी ने बताया कि इस सभा में झुंझुनूं विधानसभा की हर ढाणी गांव से समाज बंधु शामिल होंगे। जिसके लिए टीमों ने बीते दिनों में सुलताना, इस्लामपुर, माखर, रतनशहर, अशोक नगर, नीम वाली ढाणी, कायस्थपुरा, झीला की ढाणी, आशा की ढाणी, रेखा वाली ढ़ाणी, जीवा वाली ढाणी, नीमड़ी वाली ढ़ाणी, टीबड़ा वाली ढाणी, पकौड़ी की ढाणी, कालेरी ढाणी, खातियों की ढाणी, काली पहाड़ी बास, जीसुख का बास, आदर्श नगर, दोरासर, बगड़ नगर पालिका एवं झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र के अलावा पूरे क्षेत्र में समाजबंधुओं से संपर्क कर इस राजनीतिक चिंतन सभा में शामिल होने की अपील की है। डॉ. सैनी ने बताया कि यदि टीमें किसी भी समाज बंधु से तक नहीं पहुंच पाई है। तो वे भी समाजहित में इस कार्यक्रम में शामिल होकर ताकत दिखाएं।