ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीवेरज के गंदे पानी से परेशान वार्ड वासियों ने किया मुख्य रास्ता बंद

सभापति के आश्वासन के बाद खोला रास्ता

फतेहपुर, कस्बे के वार्ड नंबर 6 रघुनाथपुरा बस स्टैंड से सालासर जाने वाले मुख्य मार्ग को शनिवार को मिट्टी और पत्थर डालकर बंद कर दिया। वार्ड के मुकेश कुमार बिरडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों से मुख्य रास्ते पर बने शिवरेज के चेंबर से गंदा बदबूदार गटर का पानी बह रहा है जिसकी शिकायत नगर परिषद सीवेरज विभाग के अलावा मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल के 181 नंबर पर भी कर दी लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेवार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण पूरे वार्ड राशियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गंदे बदबू दार पानी के कारण फैली गंदगी से वार्ड में बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है, बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनाई नहीं करने से दुखी आज वार्ड वासियों ने मिलकर मुख्य रास्ते पर मिट्टी और दोनों तरफ पत्थर डालकर रास्ते को पूरी तरीके से बंद कर दिया है केवल इमरजेंसी वाहनों के लिए ही रास्ता खुला है, वॉर्ड वासियों ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक इस रास्ते को नहीं खोला जाएगा।

सभापति ने कहा 24 घंटे के भीतर होगा समाधान

सीवेरज से निकलने वाले गंदे पानी की सूचना मुझे वार्ड वासियों ने दी जिसपर मैंने उनको आश्वासन दिया है कि अगले 24 घंटे के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा इसके बाद वार्ड वासियों ने पुनः रास्ता खोल दिया है, तथा आज ही इस कार्य को पूरा कराये जाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button