ताजा खबरसीकर

आदि गौरव सम्मान योजना में नामांकन के लिए 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित ने बतया कि आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के निर्देशानुसार जनजाति समुदाय के लोगो की बहुमुखी भूमिका को प्रोत्साहित कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने की दृष्टि से आदि गौरव सम्मान प्रारम्भ किया गया है। जिसमें तीन श्रेणियों में सम्मान दिया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि आदिरत्न गौरव सम्मान खेल, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति तथा विज्ञान, तकनिकी आजीविका आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए व आदिसेवा गौरव सम्मान अनुसूचित जनजातिया के लिए व्यक्ति, पंचायतीराज संस्थाओं, गैर सरकारी, स्वैच्छिक संगठनों तथा समुदाय आधारित समूह, संगठनों द्वारा प्रदान की गई अनुकणीय सामुदायिक सेवा के लिए तथा आदिग्रामोत्थान गौरव सम्मान अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद सहित तीन श्रेणियों में 23 सितम्बर 2024 को सांय 6 बजे तक जिला कलेक्टर सीकर को नामांकन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त नामांकन की प्रविष्ठियों के विभिन्न पहलुओं पर (जिला गठित स्कीनिंग कमेटी जांच उपरान्त विशिष्ट मापदण्डानुसार 24 सितम्बर 2024 को मूल्यांकन किया जाकर प्राप्तांकों सहित अनुशंषा 25 सितम्बर 2024 को आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर को भिजवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button