पेड़ पर चढ़कर टहनियां काटते समय हुआ हादसा, नीचे गिरने से सिर में लगी चोट
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] ढाणी में बकरियों के लिए खेजड़ी पर चढ़कर टहनियां काटते समय एक वयक्ति हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे गंभी हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में ढाढ़रिया बणिरोतान निवासी आनन्द ने बताया कि उसका पड़ोसी महेन्द्र सिंह (42) अपनी ढाणी में रविवार दोपहर बकरियों के लिए खेजड़ी पर चढ़कर कुल्हाड़ी से टहनियां काट रहा था। इसी दौरान टहनी के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के तार से कुल्हाड़ी टच हो गई। जिससे महेन्द्र सिंह को जोरदार करंट लग गया और वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी।परिजनों महेंद्र को तुरन्त निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। सिर में चोट होने के कारण डॉक्टर ने उसकी सिटी स्कैन की जांच भी करवाई है।