झुंझुनूताजा खबर

ज्योति विद्यापीठ में हुआ मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

बगड़, कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सैकेडरी स्कूल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट झुंझुनू के आदेशानुसार विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसके साथ ही विद्यालय प्राचार्या किरण देवी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विद्यालय से रवाना होकर बगड़ चौराह खुडाना बाईपास होते हैं वापस विद्यालय पहुंची। रैली में स्काउट मास्टर बंसीलाल, सनी सैनी, प्रमोद , प्रवीण , हेमलता, स्वाति सैनी इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने तथा सही व्यक्ति के पक्ष में मत डालने की अपील की। कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button