1900 करोड़ रुपए की राशि के 73 एमओयू साइन हुए, 2800 लोगो को मिलेगा रोजगार
नीमकाथाना, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत नीमकाथाना जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का भव्य आयोजन बुधवार को स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के आतिथ्य में , प्रबंध निर्देशक रीको व जिला प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता व जिला कलेक्टर शरद मेहरा की उपस्थिती में श्री महाराजा अग्रसेन भवन नीमकाथाना में हुआ। मीट में जिले के निवेशक, उद्यमियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों के साथ कुल 1900 करोड़ रुपए की राशि के 73 एमओयू साइन किए गए। इन एमओयू के धरातल पर आने से जिले के लगभग 2800 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि जिले में निवेश बढ़ाने एवं उद्योग स्थापित करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट में 1900 करोड रुपए की राशि के कुल 73 एमओयू साइन किए गए हैं । इससे पूर्व स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, प्रबंध निर्देशक रीको व जिला प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह आईएएस, जिला कलेक्टर शरद मेहरा व उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न उद्यमियों द्वारा लगाई गई उत्पादों की स्टॉल का निरीक्षण कर उसकी सराहना की । कार्यक्रम में इन्वेटर मीट 2024 ब्रोशर का विमोचन भी किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि दिसम्बर माह में जो राज्य स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट होने वाला है। इसी कड़ी में आज नीमकाथाना जिला जो नव स्थापित जिला है। उसमें भी इन्वेस्ट मीट की जा रही है। अतः जो भी नए निवेशक पधारे हैं । मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं जिला प्रशासन व जितने भी डिपार्टमेंट है उनकी तरफ से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। जो भी समस्याएं आयेगी उसका तवरित गति से निस्तारण करने के लिए हम कटिबंध है। हमारे मुख्यमंत्री इस राज्य को विकसित बनाने तथा हमारे प्रधानमंत्री की विकसित भारत की अवधारणा 2047 के लक्ष्य के प्रति यदि हम आज से ही लगे तो ही हम सफल हो पाएंगे हमारे यहां 800 से भी अधिक माइनिंग इकाइयां हैं जिनमें 300 माइनिंग इकाइयां कार्यरत हैं। हमारे यहां फेल्सपार, कॉपर, आयरन और चेजा पत्थर बहुत आयात में होता है। इस रॉ मटेरियल का उत्पादन कर रहे हैं इसके साथ-साथ कुछ फिनिशिंग की इकाइयां यहां आती है तो इस क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी अजीतगढ़ में जो कृषि उपकरण बनते हैं उनके लिए भी यदि हम स्पेसिफिक जॉन क्रिएट कर लें तो उनका लाभ नए इन्वेस्टरों को भी मिलेगा। मुझे आशा है कि जो नए इन्वेस्टर हैं वह इस क्षेत्र में भी आकर नए एमओयू करेंगे तो हम उसके लिए पूरा सहयोग देंगे। औद्योगिक विकास में रोड कनेक्टिविटी व रेल कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नीम का थाना की नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी कोटपूतली नीम का थाना रोड से है। नीमकाथाना से कोटपूतली तक फोर लेन का राज्य सरकार के स्तर पर 168 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम व फाइनल अप्रूवल में है । इस फोरलेन के आने से कनेक्टिविटी का लाभ नीम का थाना को मिलेगा जिससे नीम का थाना के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में प्राप्त निवेश से जिले में न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे।
प्रबंध निर्देशक रीको व जिला प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह आईएएस ने कहा कि 2047 का विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए उद्योगों का विकास करना अति आवश्यक है। राइजिंग राजस्थान के जरिए राजस्थान की नई पहचान बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। राइजिंग राजस्थान सबमिट के लिए अब तक 115 देशों को निमंत्रण भेजा जा चुका है वहीं अब तक 18 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं।
वही स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2047 में विकसित भारत के मिशन को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। राज्य सरकार कटिबंध है कि जो भी निवेशक राज्य में निवेश करेंगे उसको कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी इसके लिए राज्य सरकार को सकारात्मक सुझाव भेजे जा सकते हैं सरकार उन सुझाव पर सकारात्मक निर्णय लेगी समस्याओं को लेकर जो भी प्रस्ताव मुझे मिले हैं मैं मुख्यमंत्री और मंत्रियों से चर्चा कर उनका सकारात्मक समाधान करूंगा ।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि एग्रो प्रोसेसिंग में 156 करोड के 17 एमओयू साइन किए गए है। सोलर में 158 करोड के 12 एमओयू साइन किए गए है। माइंस एंड मिनरल्स में 1370 करोड के 27 एमओयू साइन किए गए है। होटल एवं टूरिज्म में 100 करोड के 2 एमओयू साइन किए गए है। एजुकेशन में 10 करोड का 1 एमओयू साइन किए गए है। व अन्य क्षेत्र में 109 करोड के 14 एमओयू साइन किए गए है। इन एमओयू के धरातल पर आने से जिले के लगभग 2800 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
इन्वेस्टर मीट के दौरान राज्य स्तरीय निवेश की सम्भावना एवं नीमकाथाना जिले की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करते हुए फिल्म को भी दिखाई गई।जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने इन्वेस्टमेंट मीट की प्रस्तावना से अवगत करवाया। एजीएम रीको अनिल खण्डेलवाल ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक ने किया। वही नीमकाथाना उद्योग संघ के प्रसिडेन्ट दौलत राम गोयल, महेश मंगोतिया तथा सुधांशु भुषण ने भी संबोधित कर अपने अनुभव नये निवेशकों से शेयर किये। इस अवसर पर जिले के उद्योगपति व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।