Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में मतदान जारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी निकले निरीक्षण पर

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नज़र, 9 बजे तक 9.88% मतदान संपन्न

झुंझुनू, झुंझुनू में मतदान शुरू होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी मुस्तैद नजर आ रहे है। दोनों अधिकारी मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण निरीक्षण कर रहे है। जिसमे शहीद पीरू सिंह स्कूल स्थित मतदान केंद्र, जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र,पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र, महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय स्थित पिंक बूथ, शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व जेके मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों व कार्मिकों से ली जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। झुंझुनू शहर के जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने वाले युवा को सम्मानित किया गया। महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय स्थित पिंक बूथ का भी जायजा लिया गया। यह बूथ पूर्णतया महिला कार्मिकों द्वारा प्रबंधित है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि 263 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 74 हजार 698 मतदाता कर सकेंगे। मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया जा रहा है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि साढ़े सोलह सो पुलिस जवान लगे हुए। संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा बल भी लगाए गए है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाया जा रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button