खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने भोपाल में लहराया जीत का परचम

वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन के पुरुष वर्ग टूर्नामेंट में बाजी मारी

झुंझुनू, सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल में 12 से 16 नवम्बर तक आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू बना विजेता। जानकारी देते हुए खेल सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया अंतिम वर्ष की सीडिंग टीम होने के कारण श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी को सीधे ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में राष्ट्रसन्त तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी, नागपुर को 3–0 से शिकस्त देते हुए अंतिम चार में जगह बनाते हुए आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।

कुल छह लीग मैचों के आधार पर विजेता का निर्णय हुआ, जिसमें श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई दूसरे स्थान पर रहा। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर चौथे स्थान पर रहा। चारों यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष वर्ग टूर्नामेंट जो 3 से 6 दिसंबर श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू में ही होना है उसके लिए क्वालीफाई किया है। जहां देश भर के चारों जोन से क्वालीफाई कर कुल 16 टीम भाग लेने जा रही हैं। कोच के रूप में हरेंद्र मलिक टीम के साथ मौजूद रहे।

लीग मैचों के स्कोर इस प्रकार रहे:

अपने पहले लीग मैच में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर को 5-0 से शिकस्त दी। दूसरे लीग मैच में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद को 5-0 से मात दी। तीसरे मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई को 3-0 से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुंबई से चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित करी है।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने यूनिवर्सिटी टीम को ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी। साथ ही इस अवसर पर इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाला, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ. अंजु सिंह, कपिल जानू, विक्रम कुमार, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत कई यूनिवर्सिटी स्टाफ सदस्यों ने टीम किस उपलब्धि पर हर्ष जताया।

Related Articles

Back to top button