स्मृति ग्रन्थ कर्म योगी के अमिट निशा का भी हुआ विमोचन
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शेखावाटी के जाने-माने समाजसेवी शिक्षाविद, राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित बगड़िया स्कूल के पूर्व प्राचार्य सचिव स्व. सांवर शर्मा भाई साहब की मूर्ति का अनावरण निम्बार्क रत्न मनोहर शरण महाराज पलसाना के कर कमलों से रविवार को पंडित विष्णु जोशी व कमल तिवाड़ी के मंत्रोच्चार के साथ बडी संख्या में उपस्थित निकेतन के पुरातन छात्र, सामाजिक ,शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि प्रबुद्ध जनों को मौजूदगी में आयोजित हुआ।
निकेतन प्रांगण में आयोजित हुए समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मूर्तिकार मातूराम कुमावत ने की जबकि उधोगपति भामाशाह समाजसेवी कैलाश जाजोदिया आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । जबकि शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक बजरंग लाल स्वामी,पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी, बालकृष्ण शर्मा, नरोत्तम ब्यास विशिष्ट अतिथि थे । कार्यक्रम का संचालन कमल गोयनका व विमला महरिया ने किया जबकि स्कूल सचिव पवन गोयनका ने स्वागत भाषण व शिक्षाविद रामनिवास शर्मा ने स्मारिका का परिचय दिया जबकि बलबीर सिंह आंतरोली ने आभार जताया।। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाई साहब की स्मृति में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाशित कर्म योगी के अमिट निशा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर स्कूल की बालिकाओं ने ईश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। जबकि पूर्व आईआरएस मदन सिंह खींचड़, आईपीएस केशर सिंह शेखावत, आरएएस सांवरमल वर्मा,मांगीलाल जांगिड़,आरटीएस ताराचंद वर्मा, डॉ नेमीचंद पुनिया, डॉ देवेन्द्र दाधीच, मुख्य अभियंता श्रवण कुमार शर्मा,सहायक अभियंता संजीव पारीक, शिक्षाविद डॉ नगेन्द्र सिंह नाथावत, मांगीलाल शर्मा, डॉ विनय शर्मा, अर्जुन लाल वर्मा, डॉ अर्चना पुरोहित, विपिन शर्मा, अब्दुल रसीद,विनोद जोशी,बेगसिंह दुलड, हरदेवा राम, दीपक जाजोदिया, भोजराज, राकेश सिहाग, बलबीर सिंह आंतरोली, रमजान अली, रघुवीर पारीक, हर्षित शर्मा, बीरबल सिंह ढाका, सूर्य प्रकाश शर्मा, ऋषिराज सिंह राठौड़, पुरूषोत्तम तिवाड़ी, शिवप्रकाश जोशी उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार सैनी, राजेंद्र वर्मा,आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर,शाल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर, श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडे लक्षमनगढ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्यारेलाल मीणा लक्षमनगढ पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य पवन बूटोलिया, सुभाष चन्द्र जोशी, तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ऋषिकुल विद्यापीठ की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा,श्री रघुनाथ बालिका स्कूल की प्राचार्य गायत्री पोरवाल, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी राजेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत चुडीवाला, लक्षमनगढ पिंजरापोल गौशाला के कोषाध्यक्ष ललित भूत, महावीर सेवा समिति के मंत्री अनिल मिश्रा, मनोज पाण्डेय, शिवप्रसाद पचार, महेंद्र खेडिया, विष्णु शर्मा, सत्यनारायण सैनी, बनवारी सैनी सहित विद्यालय के विधार्थी , स्टाफ प्रबुद्ध जन मौजूद थे।