चिकित्साताजा खबरसीकर

जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में हुई चमड़ी के कैंसर की सफल सर्जरी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ मे डॉ. सुनिल सर्राफ , कनिष्ठ विशेषज्ञ , सर्जरी की अगुवाई में  स्किन कैंसर की सफल सर्जरी संपन्न हुई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया की 45 वर्षीय पुरुष,गोपाल (बदला हुआ नाम),निवासी सीकर पिछले करीब 4 माह से पांव में घाव एवं दर्द से परेशान था। परिजनो द्वारा काफी जगह परामर्श के पश्चात जिला चिकित्सालय में सर्जरी ओपीडी में मरीज को दिखाया । सर्जन डॉ. सुनील सर्राफ के द्वारा मरीज को तुरंत भर्ती कर घाव की जगह का बायोप्सी सैंपल लेकर जांच हेतु भिजवाया गया। बायोप्सी सैंपल की रिपोर्ट से चमड़ी के कैंसर (स्क्वैमस सैल कार्सिनोमा) की पुष्टि हुई,जिस पर चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई। मरीज का आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। पूर्ण स्वस्थ होने पर मरीज की बुधवार को चिकित्सालय से छुट्टी की गई ।

सर्जरी टीम में डॉ. सुनिल सर्राफ कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी के साथ निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ सत्यपाल ढाका, डॉ. झाबरमल जाट , ओटी इंचार्ज मनोज कुमार, नर्सिंग अधिकारी इमरता देवी आदि मौजूद रहे। ज्ञात रहे वर्तमान में जिला चिकित्सालय में गायनिक, शिशू रोग , सर्जरी, मेडिसिन, शवश्न रोग,निश्चेतन,नेत्र , विधि विज्ञान, दंत रोग , माइक्रोबायोलॉजिस्ट ,पैथोलॉजिस्ट , ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री विशेषज्ञ समेत अनेकों विषय विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यरत है एवम अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे है।

Related Articles

Back to top button