विधायक, पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 23 व 24 में सर्दी के इस मौसम में भी पिछले 6 दिनों से करीब 400 उपभोक्ता पेयजल को तरस रहे हैं। वार्डवासियों की इस समस्या से परेशान होकर पार्षद लालचंद प्रजापत गौरीसरियों के कुएं पर पानी भंडारण के लिए बनाए गए हौज में उतर गए तथा करीब दो घंटे तक पानी में रहे। पार्षद द्वारा पानी में उतर जाने की सूचना पर विभाग के एक्सईएन, एईएन व जेईएन मौके पर पहुंचे, तो उन्हें वार्ड के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मामले की सूचना पर विधायक पुसाराम गोदारा व पुलिस भी मौके पर पहुंची। विधायक द्वारा वार्ता कर पार्षद को पानी से बाहर निकाला तथा अधिकारियों से समस्या पर वार्ता की गई। इस दौरान विधायक गोदारा ने विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही पेयजल समस्या का समाधान करवाकर वार्डवासियों को राहत देने के निर्देश दिए। साथ ही नई ट्यूबवैल तथा आपणी योजना से लाइन जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के इस मौसम में भी सप्लाई निरंतर नहीं होना खेद का विषय है। इस संबंध में शीघ्र ही सुधार नहीं किया गया, तो विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा तथा सर्दी के इस मौसम में मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा। इस पर अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति सप्लाई में सुधार का आश्वासन दिया, तब जाकर वार्डवासियों का आक्रोश शांत हुआ। इस अवसर पर सांवरमल, कैलाश माली, मोहनलाल प्रजापत, नरेश गढ़वाल, अजय पूनियां, दिनेश माली, मोहनलाल शर्मा सहित वार्ड के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट