अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] बुधवार को तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चीपलाटा के खेल मैदान खसरा नंबर 298/4 को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण मुक्त करा कब्जा विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चीपलाटा में विद्यालय को खेल मैदान के लिए वर्ष 2017 में भूमि आवंटित की थी, परंतु बजट अभाव में चारदीवारी नहीं होने से ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान की सीमा पर कच्चे पक्के अतिक्रमण कर लिए थे व संस्था प्रधान के नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर चीपलाटा रात्रि चौपाल में संस्था प्रधान तुलसीराम कुलदीप द्वारा जिला कलेक्टर नीमकाथाना को परिवाद प्रस्तुत कर अतिक्रमण हटाने की गुहार की थी, जिस पर मिले निर्देशों की पालना में तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा, पटवारी हल्का चीपलाटा अशोक वर्मा व भू अभिलेख निरीक्षक जयप्रकाश मिठारवाल की संयुक्त टीम द्वारा मौके से अतिक्रमण हटाकर कब्जा विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द कर चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। अतिक्रमण हटने पर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन आभार व्यक्त किया गया। पिछले छह माह में श्रीमाधोपुर तहसील प्रशासन द्वारा जलालपुर, फुटाला, हांसपुर, नांगलभीम, किशनपुरा व सांवलपुरा तंवरान आदि विद्यालयों के खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुके हैं।