चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु जातियों हेतु वोटर आई.डी, आधार, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं घुमन्तु पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमि आवंटन पर आवास की व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, एवं पालनहार योजना अन्तर्गत पात्र आवेदकों को जोड़ने के लिए 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु में सम्मिलित जातियां विमुक्तु जातियाँ – बावरी, कंजर, सांसी बावरियां, मोगिया, नट, नाईक, मुल्तानिस, भाट, घुमन्तु जातियाँ – बालदीया, बंजरा, परधिस, डामबरिस, गाडिया लौहार, इरानिस, जोगी कालबेलिया, जोगी कनफटा, कुलफलदस, सिकलीगर, घीसादिस एवं अर्ध घुमन्तु जातियाँ – सांरगीवाला भोपा, रैबारी, राठ, मंगलियास, कन्नीस, जंगल्स, जालूकुस, झानस, सिन्दुलरा, गिरनाथ, अजयपल, अगमनाध, नामाथ, जालंधर, मसानी, रानास्वामी भारादिजाधव हेतु 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत समिति, नगरपालिकाओं में क्रमशः ग्राम पंचायत, शहरी वार्डो में कलस्टर बनाकर शिविर आयोजित किये जाएंगे।