चूरू, भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक ब्लॉकवार दिव्यांगता चिन्हिकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेंद्र सिंह ने बताया कि इन शिविरों में व्हील चेयर, सीपी चेयर, छडी, बैशाखी, कान की मशीन, मोटर युक्त ट्राईसाईकिल, ट्राई साईकिल, रोलेटर, कुष्ठ रोगियो के लिए एडीएल किट, दृष्टि बाधित हेतु ब्रेल किट, स्मार्ट केन, एवं डेजी प्लेयर, कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग आदि प्रदान किये जाने के लिए चिन्हित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को चूरू, 3 को राजगढ़, 4 को तारानगर, 5 को सरदारशहर, 6 को रतनगढ़, 7 को सुजानगढ़, 8 को बीदासर में चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर पंचायत समितियों में सवेरे 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। चिन्हीकरण शिविर में दिव्यांगजन अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (22500 रुपये या उसके कम)/पेंशन पी.पी.ओ., आधार कार्ड एवं दिव्यांगता दर्शाते हुए 01 फोटोग्राफ साथ में अवश्य लाएं।