ताजा खबरसीकर

साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का तीन दिवस में निस्तारण करना सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को तीन दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिये ।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल, ई—फाईल डिस्पोजल में समय कम लगाने के संबंध में निर्देशित किया तथा जिन विभागीय अधिकारियों का डिस्पोजल टाईम 15 घण्टे से अधिक आ रहा हैं, उन सभी को कारण बताओं नोटिस जारी करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के संबंध में सभी अधिकारी अपने—अपने विभाग की भू आवंटन की प्रगति अपलोड़ करवायें। उन्होंने बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, सीएचसी, पीएचसी के भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही करने, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को पेयजल के समुचित प्रबंध रखते हुए पानी के लिकेज दुरस्त करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि खण्डेला क्षेत्र में समर कंटीजेंसी के पेयजल कनेक्शन करवाने के साथ ही कृषकों को कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करने, कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद—बीज की उपलब्धता रखने के बारे में निर्देशित किया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्ति​का विमोचन, महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर को ऋण बैंकों से स्वीकृत करवाने, स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में गति लाने, श्री इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता की जांच करने तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक माह समस्त बैंकर्स की बैठक लेकर पीएम स्वनिधि योजना में आवेदकों को ऋण स्वीकृत करवायें ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, औषधि नियंत्रण अधिकारी को कोचिंग संस्थाओं के आस—पास मादक प्रदार्थोंं की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने तथा पेंशनर्स के वन विभाग के 1, सीएमएचओं के 4, नगर परिषद 3 सहित अन्य विभागों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने तथा कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी चुन्नी लाल भास्कर, संयुक्त निदेशक डीओआईटी एसएन चौहान, सहायक निदेशक पूरणमल,नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सीपीओ अरविन्द सामौर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button