ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिये । उन्होंने बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग को पेयजल के समुचित प्रबंध रखते हुए पानी के लिकेज दुरस्त करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद व बीज की उपलब्धता रखने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन, महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने वन विभाग चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाकर उसमें पौधारोपण कर एवं चारागाह के रूप में विकसित करें। जिला शिक्षा अधिकारी को अपार रजिस्ट्रेशन में ब्लॉकवार रिपोर्ट तैयार कर कम प्रगतिशील ब्लॉक में प्रगति लाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सरकारी हॉस्टलों में हेल्थ शिविर लगाकर बच्चों का चेकअप करने तथा भोजन की जांच करने तथा इएसआई औषधालय प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। नगर परिषद व नगर पालिकाओं को सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के 180 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का तीन दिन में निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों की स्थिति को अपडेट करने एवं जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने एवं अवमानना प्रकरणों एवं पालना से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही कर अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button