रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के लोहा के निकटवर्ती गांव लोहा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला चूरू के जिलाध्यक्ष शिवाराम मेघवाल की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अयूब खान ने संविधान की महत्ता और उपयोगिता पर विचार रखे। जिलाध्यक्ष मेघवाल ने संविधान से संबंधित रोचक जानकारियां बच्चों के साथ शेयर की और बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के जीवन के संघर्ष का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इस दौरान स्लोगन, पोस्टर, सुलेख, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने पर और अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर लंबी श्रृंखला में कार्यक्रम आयोजित होने है जिसमें सभी विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान व्याख्याता नरेंद्र मेघवाल, आनंद मीणा, राजकुमार, शीशराम, रामचंद्र डूडी, भैराराम प्रजापत, बाबूलाल, पाबूसिंह, विष्णु लाटा, मोहित मंगलहारा, ऋतुरानी, राधा, रचना मीणा, दीपिका, गायत्री और मोहित मौर्य उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार स्वामी ने किया।