नांगल नदी तिरुपति बालाजी मंदिर के पास महंत रामनारायण दास त्यागी के सानिध्य में होगा भव्य स्वागत
बुधगिरी मंढ़ी के महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में निकल जा रही है शेखावाटी में समरस सनातन यात्रा
उदयपुरवाटी, कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक खेल मैदान में समरस सनातन यात्रा 15 दिसंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे पहुंचेगी। शेखावाटी समरस सनातन यात्रा का नांगल नदी तिरुपति बालाजी मंदिर के महंत रामनारायण दास त्यागी व डॉ. योगश्री नाथ के नेतृत्व में समरस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए प्रातः 11:00 बजे स्कूल खेल मैदान पहुंचेगी। जहां विशाल सभा होगी, विशाल सभा को समरस यात्रा में बुधगिरी मंढ़ी के महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में सभी संत-महंत यात्रा को संबोधित करेंगे। इधर बजरंग दल नगर संयोजक सुशील सैनी ने कहा कि रविवार को 11:00 बजे समरस यात्रा खेल मैदान पहुंचेगी। जिसकी संपूर्ण तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस यात्रा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।