चाइनीज मांझे की 500 चरखी मौके पर की जब्त
सीकर, चाइनीज मांझे से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर जिला कलेक्टर ने सख्ताई दिखाई है। कलेक्टर के आदेश के बाद नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने चाइनीज मांझे की रोकथाम को लेकर एक संयुक्त टीम का गठन किया है। शहर में चाइनीज मांझा की खरीद खुदरा बिक्री, भण्डारण, परिवहन तथा उपयोग पर रोक के लिए टीम ने बुधवार को शहर में कार्रवाई शुरू की।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि गठित दल के संयुक्त तत्वावधान में धोद रोड पर स्थित वार्ड नं 24 में स्थित एक दुकान से चाइनीज मांझे की 500 चरखी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझे बेचने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि चाइनीज़ मांझा बेचना और इसका उपयोग करना अब कानूनी अपराध होगा। जिन व्यापारियों के पास यह मांझा पाया जायेगा, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और चाइनीज़ मांझा के खतरनाक प्रभावों से बचाव करना है। इस दौरान नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लदड़़ सहित नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहें।