ताजा खबरनीमकाथाना

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को बार संघ के सदस्यों ने दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी, बार संघ उदयपुरवाटी के सदस्यों ने गुढ़ागौड़जी तहसील को झुंझुनूं उपखंड से हटाकर पूर्व की तरह उदयपुरवाटी उपखंड के क्षेत्राधिकार में रखने की मांग को लेकर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के मार्फत मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लिखा है कि वर्ष 2023 में झुन्झुनूं जिले के अन्तर्गत उदयपुरवाटी उपखंड में उदयपुरवाटी व गुढ़ागौड़जी तहसील शामिल थी। गत सरकार में जिलों के पुर्नगठन के बाद नीमकाथाना जिला बनाया गया था। जिसमें उदयपुरवाटी तहसील का क्षेत्राधिकार परिवर्तित कर रघुनाथपुरा गिरदावर सर्किल को गुढ़ागौड़जी तहसील के क्षेत्राधिकार में रखते हुए गुढ़ागौड़जी तहसील को झुंझुनूं उपखंड में शामिल कर दिया गया था। और उदयपुरवाटी तहसील को नीमकाथाना जिले में शामिल कर दिया था। वर्तमान सरकार ने नीमकाथाना जिले का विघटन कर पूर्व स्थिति कायम करने का आदेश जारी किया गया है। परन्तु उदयपुरवाटी उपखण्ड के क्षेत्राधिकार में उदयपुरवाटी तहसील को रखा है तथा गुढ़ागौड़जी तहसील को झुंझुनूं उपखण्ड में रखा है। जबकि पूर्व में गुढागौडजी तहसील क्षेत्र का उपखण्ड मुख्यालय उदयपुरवाटी रहा है। गुढ़ागौड़जी तहसील क्षेत्र व गुढागौड़जी थाना क्षेत्र की सीमाएं सम्मान है। जिससे थाने का क्षेत्राधिकार उदयपुरवाटी सिविल न्यायालय है तथा राजस्व क्षेत्राधिकार उपखण्ड झुन्झुनूं है। बार संघ ने न्यायहित में झुन्झुनूँ उपखण्ड के बजाय गुढ़ागौड़जी तहसील का उपखण्ड मुख्यालय उदयपुरवाटी करने की मांग की है। इस दौरान एडवोकेट हंस कुमार शर्मा, हरलाल सैनी, सुरेंद्र चौधरी, रामनिवास मिटावा, रणवीर सिंह, अशोक स्वामी, लक्ष्मण राम सैनी, विक्रम सिंह शेखावत, राकेश कुमार सैनी, भंवरलाल सैनी, प्रभु दयाल सैनी, मुनेश सैनी, बनवारी चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button