चुरूताजा खबर

शेखावाटी के सक्रिय सांसद : राहुल कस्वां ने की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात

संसदीय क्षेत्र में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर हुई व्यापक चर्चा, सीकर झुंझुनू से गुजरता हाई स्पीड कॉरिडोर का भी रखा प्रस्ताव

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही इन्हीं मुद्दों को लेकर उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव-सार्वजनिक निर्माण विभाग राज. सरकार से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। सांसद कस्वां ने उप-मुख्यमंत्री को बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र में सड़कों के उन्नयन की महत्ती आवश्यकता है। चूरू संसदीय क्षेत्र में पूर्व में बनाई गई सभी MDR सड़कों का भारत सरकार की CRIF योजना में उन्नयन कर दिया गया है। पिछले काफी समय से चूरू संसदीय क्षेत्र की सड़कों की श्रेणी का परिवर्तन नहीं किया गया है। अगर ग्रामीण सड़कों को MDR (Major District Road) श्रेणी में परिवर्तित कर दिया जाये तो भारत सरकार व राजस्थान सरकार के विभिन्न मदों से इनका उन्नयन किया जा सकेगा। हमने संसदीय क्षेत्र की लगभग 300 किमी. सड़कों का श्रेणी परिवर्तित कर MDR करने की मांग रखी है।

सांसद ने उप-मुख्यमंत्री को बताया कि चूरू जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया गया था; लेकिन तकनीकी खामी के चलते यह ओवरब्रिज अनुपयोगी है। छोटे वाहनों के अलावा यह मार्ग बंद हो गया है, जिसके कारण बड़े वाहनों को बहुत घूम कर चूरू शहर से गुजरता पड़ता है। जनता के मांग के अनुरूप इस अनुपयोगी हो चुके ओवर ब्रिज को डिस्मेंटल किया जाये और इस स्थान पर सेतु बंधन योजना या राज्य सरकार द्वारा नया ओवर ब्रिज निर्माण किया जाए।

चूरू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न शहरों में सुगम आवागमन हेतु विभिन्न सड़कों को फोरलेन व सौन्दर्यकरण करने का आग्रह किया।
ये सड़कें हैं:- कड़वासर चौराहा से झारिया मोरी (चूरू), एनएच-52 से लाल घंटाघर वाया पूनियां कॉलोनी (चूरू), डीटीओ कार्यालय से कलेक्ट्रेट ऑफिस सर्किल (चूरू), साहवा सर्किल से नहर पूल SH-6 (तारानगर), बीकानेर सर्किल से रेलवे फाटक व इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर से कृषि विज्ञान केन्द्र (सरदारशहर); VDS होटल से भगतसिंह सर्किल (भादरा); सिरसा सड़क से साहवा बाईपास (नोहर); एनएच-52 एंट्री प्वाइंट से एनएच-52 एक्जिट प्वॉइंट वाया सिधमुख मोड़-अम्बेडकर सर्किल-बस स्टेण्ड-सांखू सर्किल (सादुलपुर), तारानगर रोड़ (NH-52) से अम्बेडकर सर्किल (सादुलपुर), पिलानी फाटक से रड़वा बाईपास NH-709E (सादुलपुर) आदि।

कस्वां ने सेतु बंधन योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र में 5 नये ओवरब्रिज (गोगामेड़ी, सुजानगढ़, नोहर, सरदारशहर और सादुलपुर) के प्रस्ताव भारत सरकार को भिजवाने के लिए भी कहा। साथ ही संसदीय क्षेत्र में स्थित रेलमार्गों पर अंडर ब्रिज की बड़ी आवश्यकता को देखते हुए एक सूची सौंपकर इन्हें स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।

इसके अलावा सरदारशहर से किशनगढ़ मेगा हाइवे को फोरलेन में बदलने, रावतसर से भादरा सड़क को 7 मी. से 10 मी. एवं भालेरी से चूरू सड़क को 5.5 मी. से 10 मी. चौड़ा करने की डिमांड भी हमने रखी है।

एक नया हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भी सांसद कस्वां ने उप-मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। उन्होने बताया कि कोटा से श्रीगंगानगर वाया बूंदी, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नोहर, हनुमानगढ़ तक नया हाई स्पीड कॉरिडोर बनता है तो इसका बड़ा लाभ मिलेगा। यह कॉरिडोर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, अमृतसर-जामनगर एक्स्प्रेस वे एवं प्रस्तावित भठिंडा-अजमेर एक्सप्रेस वे को जोड़ने का कार्य करेगा। यह कॉरिडोर क्षमता से अधिक प्रयोग हो रहे सीकर-जयपुर व जयपुर-कोटा मार्गों पर वाहन भार को कम करेगा। इससे समय व धन की बचत और नये औद्योगिक क्षेत्रों का विकास हो सकेगा।

बढ़ते ट्रैफिक और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए संसदीय क्षेत्र के रतनगढ़, सरदारशहर, नोहर, बीदासर व गोगामेड़ी में बाईपास निर्माण करवाने के लिए भी सांसद ने कहा।

Related Articles

Back to top button