मां की इच्छा थी की बेटियां मुझे कंधा दे, बेटियों ने किया पूरा
फतेहपुर, उपखंड क्षेत्र में बेटियों ने मां के पार्थिव देह को कंधा देकर समाज में एक नई मिसाल पेश की। जिसकी दिनभर दबी जुबा चर्चा रही। कस्बे में मंगलवार को बेटा बेटी एक समान के स्लोगन को सार्थक करते हुए बेटियों ने मां के पार्थिक देह को कंधा देकर समाज में मिसाल पेश की। लोगों ने कहा कि बेटा बेटी एक समान है, बेटियों का पार्थिव देह को कंधा देना समाज में एक नई मिसाल है। पंकज ढाका ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पैतृक गांव सदीनसर वर्तमान फतेहपुर निवासी भंवरी देवी पत्नी सुरेश राव का 44 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 5:00 बजे किया गया। लोग तब अचंभित हो गए जब मां को कंधा देने के लिए बेटियां आगे आई। बेटियों ने कहा कि हमारी मां ने कहा था कि बेटा बेटी एक समान होते हैं जब मेरा सर्वांगवास हो जाए तो मुझे कंधा आप ही देना। यह मां की इच्छा थी उसको हम पूरा करेंगे। उसके बाद लोगों ने कहा कि बेटा बेटी एक समान होते हैं यदि बेटियां आगे आकर अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा देना चाहती हैं तो यह समाज के लिए एक मिसाल है।
भंवरी देवी के तीन बेटियां हैं
भंवरी देवी के तीन बेटियां हैं भंवरी देवी ने कभी भी बेटियों को बेटों से कम नहीं समझा। भंवरी देवी ने पहले बेटियों से कहा था कि बेटा बेटी एक समान होते हैं यदि मेरा स्वर्गवास होता है तो आप मेरी पार्थिव शरीर को कंधा जरूर देना। जिसको बेटियों ने मां की पार्थिव शरीर को कंधा देकर बेखुबी निभाया। भंवरी देवी की बड़ी बेटी संगीता 25 वर्ष की है जो एमएससी कर रही है, दुसरी बेटी वंदना 30 वर्ष की है जो नर्सिंग कर रही है सबसे छोटी बेटी दिव्या 14 वर्ष की है जो नवीं कक्षा में पढ़ रही है।
मां दसवीं तक पढ़ी थी सहारा इंडिया में करती थी काम
बड़ी बेटी संगीता ने बताया कि मां भंवरी देवी कक्षा दसवीं तक पढ़ाई की हुई थी और सहारा इंडिया में काम करती थी। भंवरी देवी ने 2009 से लेकर 2023 तक सहारा इंडिया में काम किया। मां पिछले 1 साल से बीमार चल रही थी। उन्होंने बेटियों का बेटों की तरह पालन पोषण किया।
पिता विदेश में करते हैं नौकरी
संगीता के पिता सुरेश राव विदेश में नौकरी करते हैं। सुरेश राव वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं। सुरेश राव 7 माह पहले छुट्टी आकर विदेश गए थे। सुरेश राव विदेश में क्रेन ऑपरेटर का काम करते हैं।