झुंझुनू, शरद चौधरी आई.पी.एस- उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्झुनू ने बताया कि आज 15.01.2025 को आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या / हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित, सामान्य प्रकरणों में वांछित, ईनामी, स्थाई वारण्टी, उद्घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान में झुन्झुनू पुलिस के 252 सदस्यों की कुल 67 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर विभिन्न स्थानों पर एक साथ एक ही समय पर दबिश व तलाशी का सघन विशेष अभियान चलाया जाकर जिला पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।
आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या / हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की संख्या 1, स्थाई वारण्टी, उद्घोषित अपराधी, 335 भा.ना.सु.सं. में गिरफ्तारी की संख्या 4, सामान्य प्रकरणों में वांछितों की गिरफ्तारी की संख्या 16, 170 भा.ना.सु.सं. में गिरफ्तारी की संख्या 102 रही वही पुलिस थाना सदर, पिलानी व पचेरी कलां की कार्यवाहीयां अधिक रही।