चुरूताजा खबर

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा जिला स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे ध्वजारोहण

जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ होगा विभागीय योजनाओं का होगा झांकी प्रदर्शन

चूरू, जिले में गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिले के सभी राजकीय भवनों, स्कूलों, स्वायत्तशाषी संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों पर नियमानुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य समारोह में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सवेरे 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद जिला कलक्टर परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। विद्यार्थियों एवं स्काउट-गाइड द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। शहीद वीरांगनाओं, सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा जिले में वर्षभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं व पंच गौरव आधारित झांकी प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह में होने वाले मार्चपास्ट में राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विद्यालयों की टुकड़ियां भाग लेंगी। उन्होंने समारोह के आयोजन से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button