सूरजगढ़, पंचायत समिति के राजस्व ग्राम भापर को नई ग्राम पंचायत गठन के लिए कवायद तेज हो गई है। ग्राम भापर, ग्राम कुम्हारों का बास, भोजाराम की ढाणी, नाथ जी का कुआं, कालीरावणों की ढाणी व धमाणी जोहड़ी के युवाओं ने नई पंचायत गठन के लिए कमर कसते हुए सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार तथा पिलानी विधायक पितराम सिंह काला को ज्ञापन सौंपकर नई पंचायत बनाने की मांग की है। इससे पूर्व भी ग्रामवासियों के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर नई पंचायत गठन की मांग की जा चुकी है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरि सिंह गुरावडिया, मगना राम सैन, सुरेंद्र बुडानिया, विजेन्द्र बुडानिया, भजन सम्राट संजय सैन, मनोज सैन, संजय बुडानिया, अंगेश बुडानिया, दरिया सिंह डीके, मनजीत बुडानिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।