राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर
सीकर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से किये जाने के फलस्वरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदान एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी का सही जवाब देने और विजेता रहने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक मतदाता का महत्व है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से किस तरह से मतदाताओं को जोड़ा जाए, जागरूक किया जाये और सही माध्यम से मतदान करें इसके लिए प्रेरित किया गया तथा जिन बीएलओ ने अच्छा कार्य किया है उनकों सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र की सरकार को चुनते है जो कि राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है इसमें युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योकि अब युवाओं का समय है, भारत में 35 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है, इस लिए युवाओं की अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने मतदाता दिवस पर उपस्थितजनों को मतदान करने की शपथ दिलवाई।
ये हुये सम्मानित:-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, कादर खान सोलंकी, नानकराम,रामस्वरूप मीणा, सुनील, महबूब अली, अरविन्द कुमार भामू, ओमप्रकाश, भवानी शंकर शर्मा, छगन सिंह शेखावत, परवेज पठान, रणमल सिंह, धुडाराम,भंवरलाल धायल, नरसी राम यादव, मूलचंद सैन, प्यारे लाल मीणा, अजीत सिंह मूण्ड, देवीलाल, अशोक कुमार शर्मा, विजेन्द्र कुमार मीणा, कृष्ण कुमार जांगिड़, सज्जन सिंह, विष्णु अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, गोपाल राम यादव, दीक्षा, अनिशा, विजय कुमार मील, राजेश कुमार कायल, भवानी सिंह, फूलसिंह खीचड़, सरिता, राजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद रफीक, हरलाल सिंह, रामजीलाल शर्मा को निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव,एसडीएम सीकर निखिल कुमार, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्रप्रकाश महर्षि, एसके कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल हरिश चौधरी, जुबेदा, चंद्रप्रकाश भडीया, राकेश कुलहरी सहित निर्वाचन से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, कन्या महाविद्यालय का शिक्षण स्टाफ एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।