ताजा खबरसीकर

आखिर रेलवे संघर्ष सिमिति की मेहनत ला रही है रंग

6 महीने के ट्रायल पर प्रयागराज बीकानेर का ठहराव फाइनल हो ही गया

रामगढ़, रेलवे संघर्ष समिति द्वारा पिछले कई समय से रामगढ़ शेखावाटी में लंबी दूरी की रेल ठहराव के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे जिसके लिए संघर्ष समिति के जनप्रतिनिधियों द्वारा चाहे रेलवे के अधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि सबसे इस कार्य के लिए लगातार मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दे रहे थे लेकिन आखिर संघर्ष समिति की मेहनत रंग ही लाई। पूर्व नगर अध्यक्ष मुजम्मिल भाटी सहित अन्य संघर्ष समिति के लोगों की मेहनत ही है कि आखिर अब रामगढ़ में भी लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव जल्द होगा।

Related Articles

Back to top button