
चूरू , [सुभाष प्रजापत ] चूरू में किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा कटानी रास्ते को बंद किए जाने के बाद किसान संघर्ष समिति अगुणा मोहल्ला ने एनएच 52 पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अंडरब्रिज बनाने की मांग की है।समिति के सदस्य और रिटायर्ड डीएसपी वाहिद अली के अनुसार प्रशासन को कई बार अंडरब्रिज निर्माण का मेमोरेंडम दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रेलवे द्वारा कटानी रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिए जाने से किसानों और उनके पशुओं को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।प्रदर्शन में रामरतन सिहाग, भागीरथ सैनी, ताराचंद बैदा, लियाकत अली, नेमीचंद, मूलचंद दूत समेत कई स्थानीय लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अंडरब्रिज बनवाने की मांग की है। उनका कहना है कि रेलवे ट्रैक के कारण उन्हें रोजाना लंबा चक्कर लगाकर खेतों तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।