झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीएसपी पोर्टल पर आवेदन 14 मार्च तक, इसके बाद लगेगा विलम्ब शुल्क 30 हजार रूपये

झुंझुनू, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए नवीन मान्यता, क्रमौन्नति तथा भवन, नाम, वर्ग परिवर्तन एवं अतिरिक्त माध्यम (अंग्रेजी/हिन्दी) की मान्यता के लिए टाईम फैम जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका ने बताया कि उक्त कार्य के लिए 14 मार्च तक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन पीएसपी पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। वहीं 15 मार्च से 31 मार्च तक (विलम्ब शुल्क 30 हजार रूपये) आवेदन किया जा सकता है। पोर्टल पर समस्त कॉलमों की पूर्ति कर तथा समस्त पत्रावली के दस्तावेज स्कैन कर ऑनलाईन अपलोड कर आवेदन शुल्क ई-ग्रास पोर्टल के माध्यम से जमा कराते हुए आवेदन लॉक करना है।

Related Articles

Back to top button