चुरूताजा खबर

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नई ब्रांच खोले जाने पर जताया आभार

चूरू, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, चूरू में बजट घोषणा अंतर्गत दो नई ब्रांच इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल खोले जाने की घोषणा करने पर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने आगे भी संस्थान में नई ब्रांचों को संचालित करने हेतु आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। विधायक हरलाल सहारण ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सरकार के द्वार खुले हैं। संस्थान में नई ब्रांच संचालित होने पर जिले के विद्यार्थियों को अध्ययन एवं रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल सकेगी। इस दौरान आरपीसीटी (राष्ट्रीय) की चूरू इकाई के प्रमुख जितेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष मोहित सैनी एवं प्रवक्ता मनीष बिजानिया, सुनीता ढाका ,दीपिका सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button