चुरूताजा खबर

प्रभारी सचिव ने सांगासर में किया जेजेएम कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

चूरू, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने रविवार को जिले के रतनगढ़ के सांगासर में जेजेएम अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी मिशन अंतर्गत पेयजल की समयबद्ध एवं समुचित आपूर्ति के लिए संसाधनों का समुचित रख-रखाव करें। इसी के साथ विभागीय अधिकारी संसाधनों के विकास के साथ रख रखाव पर विशेष ध्यान दें। प्रदेश सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी योजनाओं के माध्यम से समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने सांगासर में जल जीवन मिशन अन्तर्गत करवाए गए कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से फीडबैक व जल जीवन मिशन के कार्यो के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की।
सरपंच हरिप्रसाद दायमा व ग्रामीणों ने सुचारू सप्लाई व्यवस्था की जानकारी दी। एडीएम मंगलाराम पूनिया ने योजना के संचालन एवं संधारण के बारे में चर्चा की। इस दौरान एसडीएम रामकुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राममूर्ति चौधरी, अधीक्षण अभियंता चुन्नीलाल, अधिशाषी अभियंता महेन्द्र कांटीवाल, सहायक अभियंता पूजा शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रामनिवास उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button