चुरूताजा खबरहादसा

क्रेशर में लगी आग, 5 मजदूर घायल

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लोढ़सर के निकटवर्ती गांव लोढ़सर में स्थित एक क्रेशर पर उस वक्त हादसा हो गया, जब लोहे की कटिंग करते वक्त हुई मामूली सी लापरवाही से आग लग गई और 5 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को राजकीय बगड़िया अस्पताल पांचों घायलों को एक निजी गाड़ी में लाया गया। घायलों को लाने वाले व्यक्ति ने बताया कि लोहे की कटिंग करते वक्त ये हादसा हुआ। डॉ. अनुराग गोयल ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया। घायलों में जगदीश व बीरबल पुत्र हीरालाल मेघवाल, बाबूलाल पुत्र खुमाराम निवासी ढ़िगारिया पालास के नाम शामिल हैं। इसी प्रकारसंतोष पुत्र नत्थूसिंह व भानसिंह पुत्र अजंतासिंह निवासी मध्यप्रदेश भी इस हादसे में घायल हो गए। सभी घायलों को श्याम स्वर्णकार, नवरतन बिजारणिया, मनोज प्रजापत आदि की सहायता से इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जहां चिकित्साकर्मियों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

Related Articles

Back to top button