ताजा खबरसीकर

पीएम श्री रा. उ. मा. वि. दांता में पचास लाख का सहयोग कर किया कायाकल्प

दांता के दानवीर भामाशाह बनवारी लाल मित्तल ने

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] प्रधानाचार्य सुरेश कुमार नें बताया की पीएम श्री रा. उ. मा. वि. दांता में हाल ही नवनिर्मित 5 कक्षा कक्ष बीस लाख लागत से मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत और मुख्य द्वार 7.50 लाख लागत से निर्मित में एक लाख रूपये की लागत से दस डिजिटल कैमरे लगवाएं है ।दानवीर भामाशाह के प्रेरणा स्त्रोत घीसा लाल छीपा नें बताया की बनवारी लाल मित्तल नें पूर्व में जापानी टेक्नोलोजी से 5 लाख की लागत से छत मरम्मत कार्य, एक कम्प्यूटर कक्ष 11 लाख रुपए की लागत से अपने पिता साँवर मल मित्तल की स्मृति में बनवाया। पूरण मल जोरम व्याख्याता नें बताया की यह कम्प्यूटर लैब अति आधुनिक हैं जिसमें दो एसी सहित 20 कम्प्यूटर सेंट लगाये।300 टेबल स्टूल सेंट 4.20 लाख की लागत से उपलब्ध कराये है।प्रधानाचार्य सुरेश कुमार नें बताया की भामाशाह मित्तल नें 50 लाख का सहयोग कर दांता के विद्यालय का कायाकल्प कर एक सम्पूर्ण भौतिक सुविधाओं के साथ शेखावाटी में राजकीय विद्यालय की विशेष पहचान बनाई है।

Related Articles

Back to top button