झुंझुनूताजा खबर

राजकीय सी.सै. स्कूल, देवरोड़ ने किया SMTI कैम्पस का शैक्षणिक भ्रमण

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान,बगड़ का पी.एम. श्री महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, देवरोड की 41 छात्र- छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुझान को देखते हुए प्रारम्भिक व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे बच्चे हुनरमंद बन सकें। इसी के अन्तर्गत राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, देवरोड में अध्ययनरत कक्षा 9 के 41 छात्र-छात्राओं एवं दो अध्यापक सुरेश कुमार एवं सुमन ने परिसर में संचालित विभिन्न कार्यशालाओं का भ्रमण कर मशीनरी एवं टूल्स के विषय में जानकारी प्राप्त की।

विद्यार्थियों ने संस्थान में स्थापित डोजो ट्रेनिंग सेन्टर का भी भ्रमण किया कम्पनियों में प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए लगाया गया है। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को कौशल शिक्षा के प्रति प्रौत्साहित कर स्वाभिलम्बी बनाना है। संस्थान का भ्रमण कर छात्र-छात्राएँ उत्साहित हुए स्कूल अध्यापकों ने संस्थान को कौशल दक्षता एवं कार्यशालाओं से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button