झुंझुनूताजा खबर

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव “प्राइड 2025” का दूसरे दिन शानदार समापन

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल ने 2025 के वार्षिकोत्सव समारोह प्राइड 2025 में 1765 विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं । कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम था। इस अवसर पर संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि संस्थान का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव “प्राइड 2025” का शानदार समापन हुआ। दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र जाखड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विप्लव न्योला निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, महेश कलावत सीईओ स्काउट गाइड, एजाज अहमद प्रबंधक कमरुद्दीनशाह दरगाह एवं शहर के प्रमुख शिक्षाविद उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत संस्थान की छात्राओं द्वारा तिलक कर व पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर किया गया। दूसरे दिन कार्यक्रम का आरंभ पधारे हुए अतिथियों व संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऐसे कार्यक्रम दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा भी प्रदान करते हैं । इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें नृत्य, नाटक, गायन और संगीत शामिल थे। अघोरी एक्ट ने सबका मन सम्मोहित किया कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक संदेशों से भरपूर प्रस्तुतियां दीं। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 300 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस प्रकार दो दिनों में 650 विद्यार्थियों को
सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महेंद्र जाखड़ ने कहा कि यह वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर था। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। प्राइड 2025 का आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ और यह समारोह विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक उत्थान में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी, राम सिंह, कुमुद जैन, लक्ष्मी कालेर व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की शिक्षिका प्रिया छावछरिया ने किया।

Related Articles

Back to top button